मिथिलांचल में सबसे ज्यादा बजने वाला ब्लॉकबस्टर सोंग

studioking

Blockbuster Song in Maithili Industry.

भोजपुरी इंडस्ट्री की तरह मिथिलांचल इंडस्ट्री धीरे धीरे आगे बढ़ रही है। आपको बता दें कि भोजपुरी में अभी के टाइम में जिस तरह से काम हो रहा है, जिस तरह से नई नई फिल्में, गाने, वीडियो और अनेक सारी कंपनियां मिलकर भोजपुरी इंडस्ट्री को अभी के समय में कारगर बनाया है। उस तरह से पहले भी भोजपुरी इंडस्ट्री में इस तरह नहीं था, क्योंकि भोजपुरी इंडस्ट्री का भी पतन होने वाला था तब मनोज तिवारी और रवि किशन जी से एक्टर ने इस इंडस्ट्री को सही तरीके से बनाया और आज के समय आप इनकी स्थिति को अच्छी तरीके से देख सकते हैं। उसी तरह मैथिली इंडस्ट्री भी अभी के समय में काफी जर्जर हालत में है, क्योंकि इस इंडस्ट्री में अभी बहुत चीजों की जरूरत है जो नहीं मिल पा रही है। सबसे बड़ी प्रॉब्लम है इस इंडस्ट्री में काम करने वाले लोगों स्टूडियो वालों के म्यूजिक कंपनी की जो आपस में ही एक दूसरे का टांग खींचने में लगे हुए हैं, और इस तरह से लोग कोई भी इस इंडस्ट्री में लंबे समय तक सरवाइव नहीं कर सकता।

मैथिली इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने के लिए सुनील छैला बिहारी ने संकल्प लिया था। उन के बहुत सारे हिट गाने आए थे और उन्होंने मैथिली में फिल्में भी बनाई थी, लेकिन उनका प्रचार प्रसार सही तरीके से नहीं होने के कारण मैथिली के लोगों ने उन फिल्मों को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया, जिसके कारण उनकी फिल्में उतनी कमाल की प्रदर्शन नहीं कर पाई उस समय मैथिली से सुनील छैला बिहारी की खूब चलती थी और उनका नाम काफी प्रचलित है और आज के समय में भी लोग उन्हें बहुत अच्छी तरीके से जानते हैं।

यदि मिथिलांचल के लोग सही तरीके से साथ मिलकर एक दूसरे का मदद करके और मिलजुल कर काम करते हैं, तो यह इंडस्ट्री भी एक नए मुकाम पर होगी यहां ज्यादातर गाना का म्यूजिक डीजे ट्रेक होता है, जिसके कारण मिथिलांचल की म्यूजिक कंपनी एक दूसरे के चैनल पर स्ट्राइक का खेल खेलती है। जिसके बदौलत मेहनत करने के बावजूद भी उनको कुछ नहीं मिलता है। मान लें कि यदि हम सब एक साथ मिलकर इस पर काम करें तो मैथिली मिथिलांचल के बहुत सारे लोगों को इससे रोजगार मिल सकता है और सभी अच्छी तरीके से अपने आप को रख सकते हैं और अपने भाषा सभ्यता और संस्कृति को दुनिया के सामने पेश कर सकते हैं। जिस तरह आज के समय में भोजपुरी इंडस्ट्री में हो रहा है, क्योंकि भोजपुरी इंडस्ट्री का परचम अभी के समय में बिहार से लेकर लंदन तक बुलंद हो रहा है।

Our latest article
how to get vaccination certificate | Co-WIN | Aarogya setu | Umang | Watsapp | SMS | हिंदी मे जानिए 
 khesari lal yadav ka hindi song का पूरा लिस्ट | बॉलीवुड हीरोइनों के साथ |
 bhojpuri heroine priyanka pandit hd sexy video download process
 Khesari lal Yadav Biography in Hindi ( known in a minute full detail )
 trisha kar madhu का सेक्सी विडिओ डाउनलोड करें | download trishakar madhu sexy video |
भोजपुरी सिनेमा के लिए गर्व की बात अमिताभ बच्चन और खेसारी लाल एक साथ

खुशी की बात यह है कि अभी के हालिया समय में मिथिलांचल के कुछ स्टारों के गाने इस लग्न के अवसर पर जमीनी स्तर पर गाना खूब बजा आज हम उन गानो और स्टारों के बारे में भी बताएंगे जोकि जमीनी स्तर पर खूब बजा और इसे सुनकर एक नई किरण की आस जगी की मिथिलांचल के गाने भी लोगों द्वारा खूब पसंद किए जाते हैं तो चलिए आपको हम बताते हैं कि कौन कौन से गाने इस बार जमीनी स्तर पर बजा

Dj per nache chai bhaiya ke Sali (Bansidhar Choudhary Aur Sunil Chaila Bihari)

मिथिलांचल इंडस्ट्री में यह गाना बहुत बजा इस गाने को बहुत सारे लोगों द्वारा बजाया गया और यह जगह जगह सुनने को भी मिला यह गाना इस लगान का काफी सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर स्टार गाना है। इसे जगह-जगह जैसे दुकान, शादी विवाह और अन्य गाड़ियों जैसे ट्रैक्टर और सभी तरह के प्रोग्राम में भी इस गाने को काफी बजाया गया। आपको बता दें कि इस गाने को गाया गया है मिथिलांचल के जाने – माने गायक सुनील छैला बिहारी और बंशीधर चौधरी के द्वारा तथा इस गाने को लिखा गया है। मिथिलांचल के सुपरहिट लिरिक्स राइटर सोनू सिंह प्रजापति के द्वारा यह गाना एक बहुत ही कमाल का गाना है इस गाने के माध्यम से आप साली के बारे में लगन का का एक स्पेशल गाना है। इस गाने को आप Surti Films Maithili, BNS Entertainment और सुनील छैला बिहारी ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर सुन सकते हैं, जो कि एक कमाल का गाना है इन तीनों चैनलों पर कुछ ही दिनों में यह गाना 20 मिलियन से ज्यादा लोगों द्वारा इसे सुना गया जो कि मिथिलांचल के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है।

Ge jan kahiya tohar sadi hoto kahiya matkorwa ( Dharmendra Nirmaliya )

यह गाना लगन के समय में बजने वाला सबसे मैथिली का सुपरहिट गाना है। इस गाने को भी मिथिलांचल में काफी बजाया गया। यह गाना हर चौक चौराहे गली मोहल्ले में सुना गया जो कि एक अच्छी बात है। मैथिली इंडस्ट्री के लिए इस गाने को गाया है मिथिलांचल के स्टार गायक धर्मेंद्र निर्मलिया के द्वारा और इस गाने को लिखा है संतु यादव ने और इसे मां गायत्री रिकॉर्डिंग स्टूडियो में रिकॉर्ड किया गया है। यह गाना ने मात्र 5 महीनों में ही 48 मिलियन का रिकॉर्ड व्यूज प्राप्त किया है, इस गाने का फीमेल सिंगर है आरती प्रिया जी जिन्होंने धर्मेंद्र निर्मलिया का बखूबी से साथ दिया है। इस गाने को मां गायत्री यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

Kon Sar Mang Bharto Ge ( Bansidhar Choudhary )

यह गाना एक कमाल का सैड सॉन्ग है, जिसे मिथिलांचल के पॉपुलर गायक बंशीधर चौधरी की आवाज में गाया गया है। यह गाना बिछड़े हुए आशिक का दर्द है जो अपने प्रेमिका को बताता है, इस गाने को गाया गया है बंशीधर चौधरी के द्वारा तथा इस गाने के राइटर हैं अंकित बाबू जिन्होंने एक से एक हिट गाने बंशीधर चौधरी और गौरव ठाकुर के लिए लिखे हैं। यह गाना बहुत कम समय में ही काफी अच्छा व्यूज प्राप्त कर लिया तथा इसे लग्न के समय में हर चौक चौराहे पर सुना जा सकता है।

Chumma Ke Dukan ( Anil Yadav aur Suman Sona )

यह गाना मैथिली का एक सुपरहिट गाना है। इस गाने को आप मिथिलांचल से हर एक गांव में सुनने को मिल सकता है। सबसे ज्यादा इस गाने को डीजे पर बजाया गया इस गाने को गाया है मैथिली के जाने-माने गायक अनिल यादव और उनका साथ दिए हैं। मैथिली के एक उभरते नए फीमेल सिंगर सुमन सुना ने जिनकी आवाज काफी लाजवाब है। पब्लिक को इन दोनों की आवाज काफी पसंद आ रही है जिसके कारण यह गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया और इस गाने ने मात्र 5 महीनों में ही 32 मिलीयन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है, जो कि मैथिली के लिए एक बहुत बड़ी सफलता है। इस गाने को मां दुर्गा म्यूजिक हिट यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को लिखा है सनी सागर जी ने जो कि एक कमाल के लिरिक्स राइटर हैं।

Barati Bhaiya Ke Jaibe re ( Bansidhar Choudhary )

यह गाना मैथिली का एक सुपरहिट गाना है, इस गाने को लौंडिया लंदन से लाएंगे इसी तर्ज पर बनाया गया है। यह गाना डीजे में बजने वाला सबसे मिथिलांचल का सबसे बेस्ट गाना है। बारातियों द्वारा इसे हर एक डीजे पर बजाया जाता है। इस सुपरहिट गाने को बंशीधर चौधरी ने अपने मस्त अंदाज में गाया है। इस गाने की मिक्सिंग और ट्यूनिंग काफी मस्त है जो आपको डीजे पर डांस करने के लिए मजबूर कर देगा इस गाने को लिखा है सोनू सिंह प्रजापति और मनीष माहिया ने जो कि एक कमाल का सॉन्ग है। यह गाना रिलीज होते ही वायरल हो गया और इससे अभी तक मात्र 3 महीने में ही 4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।

Share This Article
Leave a comment