ration card kaise banaye | online | offline | check status | हिंदी में | राशन कार्ड कैसे बनाएं |
हेलो दोस्तो एक बार फिर से हमारे इस नए ब्लॉग में स्वागत है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको सरकारी सुविधाओं और सेवाओं के बारे में बताएंगे। इस ब्लॉग के माध्यम से हम आपको बिहार में ration card kaise banaye के बारे में आपको बताएंगे, क्योंकि अभी के समय में ration card बनाने का काम काफी तेजी से हो रहा है। ration card बनाने का काम हर समय नहीं होता है। इसका काम कभी-कभी समय के अनुसार होता है। अतः आप सबसे निवेदन है, कि अभी के समय में एक बढ़िया मौका है, ration card बनाने का इस परिस्थिति में आप आसानी से ration card को बना सकते हैं और इसका लाभ उठा सकते हैं।
rashan card एक सरकारी दस्तावेज है, इसका उपयोग बहुत सारे कामों में होता है। अतः अभी के समय में यह मौका जाने नहीं दें, आप जल्दी से जल्दी rashan card को समय रहते बनवा ले, हालांकि राशन कार्ड बनाने की कोई अंतिम तिथि नहीं दी गई है, फिर भी यह काम आप जल्दी कर ले तो काफी अच्छा होगा। आज जो हम rashan card बनाने का तरीका बता रहे हैं। यह बिहार के लिए ही है, यदि आप बिहार के निवासी हैं, तो इस प्रोसेस के द्वारा आप अपना राशन कार्ड बनवा सकते हैं।
benefits of ration card
- राशन कार्ड का उपयोग किसी भी सरकारी फॉर्म को भरने में इसका फोटो स्टेट का उपयोग होता है।
- प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड का उपयोग होता है।
- बिजली का नया कनेक्शन लेने के लिए राशन कार्ड का उपयोग होता है।
- बैंक अकाउंट खोलने के लिए proof के लिए राशन कार्ड का उपयोग होता है।
- राशन कार्ड होने पर आपको डीलर की तरफ से गेहूं चावल केरोसिन तेल तथा अन्य खाद्य सामग्री का लाभ मिलता है।
- आधार कार्ड बनवाने के लिए भी राशन कार्ड का फोटोस्टेट मांगा जाता है।
- इसके अलावा राशन कार्ड का उपयोग आने वाली अन्य सरकारी योजनाओं में भी हो सकता है।
- LPG connection लेने के लिए राशन card का उपयोग होता है।
ration card एक महत्वपूर्ण सरकारी दस्तावेज है। rashan card यदि आप भारत के निवासी हैं, तभी आपका राशन कार्ड को बनाया जाता है। राशन कार्ड सरकारी दस्तावेज होने के कारण इसके उपयोग काफी बढ़ जाते हैं। इस दस्तावेज के महत्वपूर्ण उपयोग नीचे दिए गए हैं
types of ration card
ration card के भी कई प्रकार होते हैं। ration card के आधार पर ही लोगों को सरकारी योजना का लाभ तथा खाद्य सामग्री का वितरण किया जाता है। APL Card धारकों को सिर्फ केरोसिन तेल ही दिया जाता है। BPL Card धारकों को केरोसिन तेल और अनाज दोनों चीज दिया जाता है। इसका मूल्य काफी कम होता है, इसके अलावा BPL Card धारकों को प्रधानमंत्री आवास योजना का भी लाभ मिलता है। Antyoday Card धारकों को BPL Card धारकों की तुलना में कम दाम पर अनाज और केरोसिन तेल मिलता है। इसे BPL Card धारकों से भी ज्यादा गरीब की श्रेणी में रखा गया है।
- APL ( Card Above Poverty Line )
- BPL Card ( Below Poverty Line )
- Antyoday Card
- Priority Ration Card
ration card apply criteria ( ration card apply के लिए पात्रता )
ration card बनाने के लिए कुछ नियम और शर्तें भी है, यदि आप इन सभी शर्तों का अनुपालन करते है, तो आपका ration card बन जाएगा नहीं तो आप राशन कार्ड बनाने के लिए अप्लाई नहीं कर पाएंगे। इन सभी बातों को ध्यान दें।
- आपके परिवार के किसी भी व्यक्ति के पास सरकारी नौकरी नहीं हो।
- परिवार के किसी भी व्यक्ति की मासिक आय 10000 से कम हो।
- आपके परिवार के लोगों के पास चार पहिया वाहन नहीं हो।
- आप जिस घर में रहते हैं, वह कच्चा मकान हो।
- आपका घर एक गरीबी रेखा के नीचे गुजर-बसर करता हो।
useful document for apply ration card ( राशन कार्ड अप्लाई करने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज )
ration card के अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन पत्र (क) की आवश्यकता होगी। यह एक फॉर्म होता है, जो आप ऑफलाइन दुकान से खरीद सकते हैं या ऑफिसियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार में राशन कार्ड मुख्यतः महिलाओं के नाम पर ही बनता है। परिवार के पहले सदस्यों में सबसे पहले महिलाओं का नाम दिया जाता है। इसके लिए आपको उस महिला का ही आधार कार्ड का फोटो कॉपी और बैंक पासबुक का फोटो कॉपी देना होगा।
- आधार कार्ड की छाया प्रति
- आपके परिवार के सदस्यों का आधार नंबर
- आपके बैंक पासबुक का छाया प्रति जिसमें खाता नंबर एफ एस सी कोड तथा बैंक का नाम अंकित हो।
- निवास प्रमाण पत्र
- एक शपथ पत्र जिसके द्वारा आप अपना शपथ ले सकते हैं इसे आप कोर्ट में जाकर हाफी डीपी बनवा सकते हैं।
- अपने परिवार के साथ मिलकर तीन फोटो हाफ खींचा हुआ होना चाहिए।
ration card ke liye offline apply kaise ( राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन अप्लाई कैसे करें )
- नया राशन कार्ड बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक राशन कार्ड बनाने के लिए फॉर्म (क) की आवश्यकता पड़ेगी इसे आप दुकान से खरीद सकते हैं या तो ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।
- इस फॉर्म को लेने के बाद आप इसे अच्छी तरह से भर दें यदि आप करना नहीं जानते हैं तो किसी से भरवा लें।
- इसके साथ आप अपने फार्म में आधार कार्ड का फोटो स्टेट बैंक पासबुक का फोटोस्टेट तथा शपथ पत्र को जोड़कर अपने ब्लॉग या पंचायत के आरटीपीएस सेंटर पर जमा कर दें।
- इसके बाद आपके फार्म को ऑनलाइन कर दिया जाएगा और आपको एक उनकी तरफ से रिसीविंग दिया जाएगा जिसमें राशन कार्ड बनने की तिथि दी रहेगी।
how to add and remove member in ration card ( राशन कार्ड में किस तरह नए व्यक्तियों का नाम जोड़ें तथा हटाए )
राशन कार्ड में किसी भी व्यक्ति का नाम जोड़ने या हटाने के लिए सबसे पहले आपको एक फॉर्म (ख) की आवश्यकता होगी। इस फॉर्म को आप ब्लॉक के पास की दुकान में खरीद सकते हैं या ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं इस फॉर्म को भरने के बाद आपको फार्म के पीछे आधार कार्ड का फोटो स्टेट तथा बैंक अकाउंट का डिटेल का फोटो स्टेट तथा शपथ पत्र जोड़कर आप अपने ब्लॉक या पंचायत के आरटीपीएस सेंटर पर जमा कर दें उसके बाद आपके फार्म को ऑनलाइन कर दिया जाएगा और आपको एक रिसीविंग दे दिया जाएगा जिसमें आपके राशन कार्ड बनने की तिथि दी रहेगी।
how to apply ration card online ( राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें )
दोस्तों अभी तक बिहार में राशन कार्ड ऑनलाइन बनाने का प्रोसेस चालू नहीं हुआ है। बिहार में आप राशन कार्ड को ऑफलाइन तरीके से ही बना सकते हैं यदि जैसे ही राशन कार्ड बनाने का ऑनलाइन तरीका आता है तो हम आपको इसका अपडेट बहुत जल्द दे देंगे आप हमारे ब्लॉग को सब्सक्राइब करें।
how to check applied ration card status ( राशन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करें )
राशन कार्ड मुख्यता 30 या 45 दिनों में बन जाता है यदि आप अपने अप्लाई किए हुए राशन कार्ड का स्टेटस देखना चाहते हैं तो आपको नीचे एक वेबसाइट का लिंक मिल जाएगा इस लिंक पर क्लिक करके आप अपने राशन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं कभी-कभी आपकी फार्म की स्थिति नहीं बताती है इसका कारण है कि जब आप फॉर्म अप्लाई करते हैं तो वह फॉर्म वही रखा रह जाता है जिसके कारण आपके फार्म की स्थिति नहीं बताती है
Important Links ( महत्वपूर्ण लिंक )
राशन कार्ड की आवेदन स्थिति | click here |
---|---|
राशन कार्ड न्यू app डाउनलोड | click here |
राशन कार्ड online लिस्ट डाउनलोड | click here |
राशन कार्ड online डाउनलोड | click here |
राशन कार्ड आधार लिंक स्टेटस | click here |
राशन कार्ड फार्म (क) डाउनलोड | click here |
राशन कार्ड फार्म (ख) डाउनलोड | click here |
ऑफिसियल वेबसाइट (Aepds Bihar) | click here |
ऑफिसियल वेबसाइट (epds Bihar) | click here |
I am sure this article has touched all the internet viewers, its really really pleasant
post on building up new weblog.